मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल 116.26 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 105.64 रुपए प्रति लीटर पर है। पटना में पेट्रोल 111.24 रुपए और डीजल 102.93 रुपए प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 111.34 रुपए और डीजल 102.23 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
अभी देश के अधिकांश प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर चुकी है और डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। इस महीने में अब तक 26 दिनों में से 19 दिन इन दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 5.95 रुपए प्रति लीटर और डीजल 6.55 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सिंगापुर में कच्चे तेल में कारोबार नरमी के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत नरम पड़कर तीन वर्ष के उच्चतम स्तर 85.94 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.13 प्रतिशत उतरने के बावजूद अक्टूबर 2014 के बाद सात वर्ष के उच्चतम स्तर पर 83.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।