कच्चे तेल में गिरावट, पेट्रोल और डीजल के दाम घटे

सोमवार, 9 मार्च 2020 (16:14 IST)
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट रही और डीजल करीब 14 महीने तथा पेट्रोल 8 महीने के निचले स्तर पर आ गया। 
 
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे घटकर 70.59 रुपए प्रति लीटर रह गई जो 5 जुलाई 2019 के बाद का निचला स्तर है। डीजल भी लगातार पांचवें दिन सस्ता हुआ। इसकी कीमत 25 पैसे कम होकर 63.26 रुपए प्रति लीटर पर आ गई। 
 
ALSO READ: खुशखबर! घट सकते हैं पेट्रोल के दाम, कच्चे तेल में ऐतिहासिक गिरावट

कोलकाता में पेट्रोल 23 पैसे सस्ता होकर 73.28 रुपए प्रति लीटर रह गया। मुंबई और चेन्नई में इसकी कीमत 24-24 पैसे घटकर क्रमश: 76.29 रुपए और 73.34 रुपए प्रति लीटर पर आ गई। 
 
डीजल की कीमत कोलकाता और चेन्नई में 25-25 पैसे घटकर क्रमश: 65.59 रुपये और 66.76 रुपये प्रति लीटर रही। मुंबई में 26 पैसे की गिरावट के साथ एक लीटर डीजल 66.24 रुपये का बिका। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी