देश के अधिकांश शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गई जबकि मुंबई श्रीगंगानगर, भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में डीजल भी 100 रुपए के पार पहुंच चुका है। अक्टूबर में अब तक पेट्रोल 4.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.70 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
क्या है कच्चे तेल का हाल : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ। मंगलवार को सिंगापुर में शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल में नरमी देखी गई। ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत उतरकर 84.26 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.01 प्रतिशत नरम होकर 82 .43 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। पिछले सप्ताह भी इन दोनों में करीब तीन फीसदी की तेजी देखी गई थी।