मुंबई। पेट्रोलियम और दूरसंचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस वर्ष मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 9,435 करोड़ रुपए अर्थात 1.4 अरब डॉलर का लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 8,046 करोड़ रुपये की तुलना में 17.3 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही में कंपनी ने 129,120 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 92,889 करोड़ रुपए की तुलना में 39 प्रतिशत अधिक है।
अंबानी ने कहा कि मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने कुल मिलाकर 36,075 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 29,901 करोड़ रुपए की तुलना में 20.6 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी का कुल कारोबार भी 3,30,180 करोड़ रुपए की तुलना में 30.5 प्रतिशत बढ़कर 4,30,731 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।