प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य वर्चुअल मुद्रा की बेहतर समझ पैदा करना है। 'जीएमओ इंटरनेट' अगले साल फरवरी से अपने कर्मचारियों को प्रतिमाह 1,00,000 येन (890 डॉलर) का भुगतान बिटकॉइन के जरिए करेगी। यह कंपनी वित्त, ऑनलाइन विज्ञापन और इंटरनेट बुनियादी सुविधाओं सहित वेब संबंधित व्यवसायों की एक श्रृंखला संचालित करती है।