2 मार्च से 3 दिन तक कर सकते हैं SBI कार्ड के IPO के लिए अप्लाय, जानिए 5 खास बातें...

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (20:37 IST)
मुंबई। एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज ने आईपीओ (IPO) के लिए कीमत दायरा 750 से 755 रुपए तय किया है। माना जा रहा है कि एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ IRCTC की तरह ही सफल साबित होगा। जानिए एसबीआई कार्ड के आईपीओ से जुड़ी 5 खास बातें...
 
- SBI कार्ड्स का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 2 मार्च को खुलेगा और 5 मार्च को बंद होगा। यह आईपीओ 16 मार्च को बाजार में लिस्ट हो जाएगा।
- कार्ड जारी करने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी 9,000 करोड़ रुपए के आईपीओ के जरिये पूंजी बाजार में दस्तक देने जा रही है।
- इसमें 500 करोड़ रुपए के नए शेयर शामिल होंगे और इसके साथ प्रवर्तक अपने करीब 13 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखेंगे।
- प्रवर्तक एसबीआई और कार्लाइल ग्रुप क्रमश: 3.73 करोड़ शेयर और 9.32 करोड़ शेयर की बिक्री कर रहे हैं।
- एसबीआई की कंपनी में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी