SBI ने इन खाताधारकों को किया अलर्ट, 30 नवंबर से पहले जमा करें यह प्रमाण-पत्र

Webdunia
सोमवार, 19 नवंबर 2018 (15:15 IST)
आप पेंशनधारी हैं और आपका खाता SBI में है तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है। बैंक ने अपने पेंशन खाताधारकों को 30 नवंबर से पहले अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने के लिए सूचित किया है। बैंक ने कहा है कि जीवन प्रमाण-पत्र जमा नहीं कर पाने की स्थिति में उनके खाते में पेंशन का रुपया जमा नहीं होगा।
 
बैंक ने कहा है कि पेंशन खाताधारक अपने जीवन प्रमाण-पत्र को दो तरह से जमा करवा सकते हैं। पहला तरीका है- बैंक की शाखा में जाकर इसको जमा कराने का और दूसरा नेटबैंकिंग के जरिए ऑनलाइन अपलोड करने का।
 
प्रत्येक पेंशनधारक के लिए बैंक के लिए अपना जीवन प्रमाण जमा कराना आवश्यक होता है। इसके बाद उनके खाते में पेंशन की राशि जमा होती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख