स्मार्ट ई-स्कूटर ‘फ्लो’ का प्रोटोटाइप पेश

Webdunia
गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (22:08 IST)
नई दिल्ली। टवेंटी टू मोटर्स ने अपने स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘फ्लो’ का प्रोटोटाइप आज पेश किया। कंपनी इस स्कूटर को अगले साल शुरू में बाजार में उतार सकती है।
 
कंपनी के अनुसार इस स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी लगी है, जिसे दो घंटे में ही चार्ज कर 80 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई ऐसे कनेक्टेड ​फीचर हैं, जिनकी मदद से उपयोक्ता दूरी से भी वाहन के प्रदर्शन पर निगाह रख सकता है।
 
टवेंटी टू मोटर्स के सीईओ व सह संस्थापक प्रवीण खारब ने कहा ‘हमने भिवाड़ी में कारखाना लगाया है, जिसकी क्षमता 300 इकाई प्रतिदिन है। पेशकश के पहले ही साल हम 50,000 स्कूटर बेचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’ 
 
उन्होंने कहा कि कंपनी स्कूटर की पहली खेप अगले साल शुरू में आएगी। इसके बाद वह इसका उत्पादन बढ़ाने पर विचार करेगी। स्कूटर में दो बैटरी का विकल्प होगा और यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकता है। खारब ने कहा कि स्कूटर की कीमत 65000-70000 रुपए रखे जाने की संभावना है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख