बंबई शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के समय टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 5,05,818.70 करोड़ रुपए था। डॉलर मूल्य में यह 76 अरब डॉलर बैठता है, वहीं टाटा समूह की आठ अन्य सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 2,27,869.13 करोड़ रुपए पर है।
बीएसई में टीसीएस का शेयर 1.96 प्रतिशत चढ़कर 2,567.05 रुपए पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 2 प्रतिशत बढ़कर 2,570 रुपए तक पहुंच गया था। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से यह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का नंबर आता है। उसका बाजार पूंजीकरण 3,21,227.56 करोड़ रुपए है। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 2,77,976.24 करोड़ रुपए और आईटीसी का 2,56,705.90 करोड़ रुपए है। अन्य बड़ी आईटी कंपनियों में विप्रो का बाजार पूंजीकरण 1,33,937.37 करोड़ रुपए और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 1,00,989.05 करोड़ रुपए है। (भाषा)