उषा ने पेश की बच्चों के लिए सिलाई मशीन

गुरुवार, 7 जनवरी 2016 (17:18 IST)
नई दिल्ली। सिलाई मशीन उद्योग की प्रमुख कंपनी उषा इंटरनेशनल ने देश की पहली बच्चों के लिए सिलाई मशीन उषा जनोम-माई फैब बॉर्बी पेश की है। पूर्ण सिलाई मशीन माई फैब बॉर्बी मैटल इंक के साथ गठजोड़ में पेश की गई है।
 
उषा इंटरनेशनल के अध्यक्ष (सिलाई मशीन) हरविंदर सिंह ने कहा कि यह मशीन सफेद और गुलाबी रंग के सेट में है। मशीन पर बॉर्बी डॉल का ग्राफिक है।
 
उन्होंने कहा कि इस मशीन के जरिए बच्चियां अपनी मां के साथ मिलकर खुद ग्रीटिंग कार्ड, रिस्ट बैंड और हेयर बैंड बना सकेंगी। कंपनी इसे अभिभावकों की तरह से बच्चों के लिए एक उपहार की चीज के रूप में पेश कर रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें