फिलिप्स इंडिया के ब्रांड एम्बेसेडर बने विराट कोहली

Webdunia
सोमवार, 11 जून 2018 (23:16 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कप्तान और स्टाइल आइकन विराट कोहली उपभोक्ता इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी फिलिप्स इंडिया के ब्रांड एम्बेसेडर बन गए हैं। फिलिप्स इंडिया ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए बताया कि यूथ आइकन विराट को मेल ग्रूमिंग के लिए ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है और इसके साथ ही कंपनी ने फिलिप्स ट्रिमर्स बीटी 3000 सीरीज को लांच कर दिया है।
 
इस अवसर पर विराट ने कहा कि मैं फिलिप्स जैसे ब्रांड के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हूं। यह ब्रांड मुझे एक अलग स्टाइल देता है और मैं फिलिप्स ट्रिमर का इस्तेमाल अपनी दाढ़ी को मनचाहा स्टाइल देने के लिए करता हूं। फिलिप्स ने इसके साथ ही सोशल मीडिया अभियान भी शुरू किया है, जहां विराट दाढ़ी के प्रति अपने प्यार के बारे में बताते हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख