Wholesale Inflation: थोक मुद्रास्फीति मई में घटकर 3 साल के निचले स्तर पर

Webdunia
बुधवार, 14 जून 2023 (14:57 IST)
नई दिल्ली। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मई में घटकर शून्य से 3.48 प्रतिशत नीचे आ गई है। यह इसका 3 साल का निचला स्तर है। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं के दाम घटने से थोक मुद्रास्फीति नीचे आई है। यह लगातार दूसरा महीना है जबकि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति शून्य से नीचे है।
 
अप्रैल में यह (-) 0.92 प्रतिशत पर थी। मई 2022 में थोक मुद्रास्फीति 16.63 प्रतिशत पर थी। मई 2023 का मुद्रास्फीति का आंकड़ा 3 साल का निचला स्तर है। इससे पहले मई 2020 में थोक मुद्रास्फीति (-) 3.37 प्रतिशत पर थी।
 
सरकारी आंकड़ों के अनुसार मई में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति घटकर 1.51 प्रतिशत पर आ गई। अप्रैल में यह 3.54 प्रतिशत पर थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मई में थोक मुद्रास्फीति में गिरावट की मुख्य वजह खनिज तेल, मूल धातु, खाद्य उत्पाद, कपड़ा, गैर-खाद्य सामान, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, रसायन और रसायन उत्पादों की कीमतों में कमी है।
 
ईंधन और बिजली खंड की मुद्रास्फीति मई में घटकर (-) 9.17 प्रतिशत पर आ गई। अप्रैल में यह 0.93 प्रतिशत थी। विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति मई में शून्य से 2.97 प्रतिशत नीचे रही। अप्रैल में यह शून्य से 2.42 प्रतिशत नीचे थी। मई में खुदरा मुद्रास्फीति भी घटकर 4.25 प्रतिशत के 25 माह के निचले स्तर पर आ गई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख