Kotak Mahindra news in hindi : भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिये नए कस्टमर को जोड़ने पर रोक लगा दी है। बैंक अब अपने कस्टमर को ऑनलाइन नए क्रेडिट कार्ड भी जारी नहीं कर पाएगा। बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A के तहत RBI ने यह कार्रवाई की है।
शेयर बाजार पर क्या होगा असर : आरबीआई के एक्शन के बाद शेयर बाजार में कोटक महिंद्रा के शेयरों पर बुरा असर पड़ सकता है। ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम की तरह ही इसके शेयरों में भारी गिरावट आ सकती है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद अगले ही दिन इसकी पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयर 20 फीसदी गिर गए थे।