आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सत्यम को 2008 में कार्पोरेट गवर्नेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्डन पीकॉक ग्लोबल अवार्ड देने वाले द इंस्टीट्यूट ऑफ डाइरेक्टर्स ने खातों के बारे में दी गई गलत जानकारी के मद्देनजर हैदराबाद स्थित इस कंपनी से पुरस्कार वापस ले लिया।
पुरस्कार की चयन समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश पीएन भगवती ने कहा कि इस संकटग्रस्त कंपनी को लिखे पत्र में कहा गया है कि सत्यम के अध्यक्ष द्वारा किए गए चौंकाने वाले खुलासे के बाद आज गोल्डन पीकॉक पुरस्कार की चयन समिति की आपात बैठक आयोजित की गई। चयन समिति ने तुरंत प्रभाव से इस पुरस्कार को वापस लेने का फैसला किया।