यहां आने वाली हैं ढेरों नौकरियां

रविवार, 14 जनवरी 2018 (17:55 IST)
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन.इन इस महीने अपनी सेल के लिए 6,500 से अधिक अस्थायी नौकरियां देगी। अमेजन.इन की ग्रेट इंडियन सेल 20 से 24 जनवरी 2018 तक चलेगी।
 
अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (कस्टमर फुलफिलमेंट) अखिल सक्सेना ने कहा कि अमेजन इंडिया के फुलफिलमेंट केंद्रों के नेटवर्क, छंटाई केंद्रों और आपूर्ति केंद्रों पर 5,500 से अधिक अस्थायी पदों का सृजन हुआ है तथा सेल की अवधि के दौरान ग्राहकों की भारी मांग को पूरा करने के लिए कंपनी की ग्राहक सेवा साइटों पर 1,000 और सहायकों को जोड़ा गया है।
 
सक्सेना ने कहा कि इन 1,000 सहायकों के जरिए हम अपने ग्राहकों की सेवाओं के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ये पद महानगरों के अलावा हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में सृजित हुए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी