पटवारी भर्ती परीक्षा, पहले दिन हो गई गड़बड़ी...

Webdunia
शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (17:27 IST)
भोपाल। पटवारी भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन अव्यवस्था की स्थिति बन गई। सुबह 9 बजे शुरू होने वाली पहले चरण की परीक्षा आधार लिंक न होने से तय समय पर शुरू नहीं हो पाई। परीक्षा केंद्रों के बाहर आधार लिंक कराने के लिए छात्रों की लाइन लगी रही।
 
प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर एसकेएस भदौरिया के मुताबिक, पटवारी की पहली परीक्षा में 8000 आवेदक शामिल हो पाए, बाकी की परीक्षा नहीं हो पाई।


अब इन आवेदकों की परीक्षा 29 दिसंबर के बाद होगी, लेकिन इसकी तारीख अभी तय नहीं है। पूरे प्रदेश के 86 सेंटर्स में 26 हजार आवेदकों को शामिल होना था। करीब 18 हजार की दोबारा परीक्षा होगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख