RRB NTPC ग्रुप D परीक्षा रद्द, छात्रों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने लगाई रोक

Webdunia
बुधवार, 26 जनवरी 2022 (10:47 IST)
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) और ग्रुप डी के लिए पहले चरण की परीक्षाओं को लेकर छात्रों के आंदोलन को देखते हुए दोनों परीक्षाओं पर रोक लगा दी है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्रालय ने बिहार में हिंसक आंदोलन को देखते हुए एनटीपीएस के लिए दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा और ग्रुप डी के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा पर फिलहाल रोक लगाने का फैसला किया है।
ALSO READ: RRB NTPC Result को लेकर बिहार के कई शहरों में भारी हंगामा, रेलवे ने प्रदर्शनकारी छात्रों को दी यह चेतावनी
सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्रालय ने एक समिति गठित की है जो परीक्षा में उत्तीर्ण एवं अनुत्तीर्ण दोनों प्रकार के विद्यार्थियों की बातों को सुनेगी और तब अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी। उसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख