आईसीसी की मोहम्मद आमिर को कड़ी फटकार

गुरुवार, 25 अगस्त 2011 (21:47 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान के प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को इंग्लैंड में स्थानीय मैच में खेलकर पांच साल के निलंबन की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए कड़ी फटकार लगाई हैं और फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ दिया है।

स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रतिबंधित इस युवा गेंदबाज को आईसीसी से पत्र मिला है, जिसमें उन्हें भविष्य में सतर्क रहने के लिए चेतावनी देते हुए कहा गया है आईसीसी भविष्य में प्रतिबंध की किसी शर्त का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अधिकारियों ने कहा कि पत्र सीधे आमिर को भेजा गया लेकिन बोर्ड इससे अवगत है। अधिकारी ने कहा, ‘हम जानते हैं कि उसे कड़ी चेतावनी और सतर्क रहने के लिए कहा गया है।’

पाकिस्तानी खिलाड़ियों सलमान बट, मोहम्मद आमिर और आमिर को आईसीसी भ्रष्टाचाररोधी पंचाट ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंधित कर रखा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें