इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार नहीं थे खिलाड़ी-कपिल

रविवार, 28 अगस्त 2011 (14:56 IST)
पूर्व कप्तान कपिल देव ने इंग्लैंड के हाथों टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष रैंकिंग गंवाने के लिए भारतीय टीम की आलोचना करते हुए कहा कि महेंद्रसिंह धोनी की टीम इंग्लिश आक्रमण का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थी।

कपिल ने कहा कि इंग्लैंड की टीम इस समय अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा रही है और भारतीय उनका सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार नहीं थे।

उन्होंने कहा ‍कि अप्रैल में विश्व कप जीतने के बाद उन्हें तुरंत ही इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना पड़ा और फिर वे वेस्टइंडीज दौरे पर चले गए। उन्होंने वहां अनुभवहीन टीम पर जीत दर्ज की। इसलिए उन्हें लगा कि इंग्लैंड में खेलना भी आसान होगा। इग्लैंड ने भारत को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 4-0 से हराया।

कपिल ने इस बात को भी नकार दिया कि हाल के वर्षों में लगातार क्रिकेट से खिलाड़ियों पर थकान हावी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के कड़े दौरे के लिए सही तरह की योजना नहीं बनाई गई।

उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी होगी। सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता। केवल सही तरह की ट्रेनिंग से ही वे सफलता हासिल कर सकते हैं। वे पूरी तरह से तैयार नहीं थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें