ईसीबी को विश्वास, फ्लावर रहेंगे साथ

सोमवार, 22 अगस्त 2011 (17:25 IST)
इंग्लैंड के टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने से एंडी फ्लावर की मांग भी बढ़ गई है, लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उम्मीद जताई कि जिम्बाब्वे का यह पूर्व कप्तान लुभावनी पेशकश मिलने के बावजूद उसका साथ नहीं छोड़ेगा।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी डेविड कोलियर को उम्मीद है कि फ्लावर किसी अन्य टीम से जुड़ने पर विचार नहीं करेंगे। फ्लावर ने इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने से इन्कार कर दिया था। फ्लावर के कोच रहते ही इंग्लैंड ने भारत को करारी शिकस्त देकर टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।

कोलियर ने रेडियो फाइव लाइव से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब भारत वाली स्थिति पैदा हुई थी तो एंडी ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी। मेरा मानना है कि वह इंग्लैंड में अच्छी तरह से रच बस गए हैं और लंबे समय तक अपने पद पर बने रहेंगे। टीम के लिए अच्छे सहयोगी स्टाफ का होना बेहद जरूरी है।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें