काउंटी क्रिकेट में उपयोग होगी गुलाबी गेंद

बुधवार, 7 सितम्बर 2011 (15:54 IST)
काउंटी चैंपियनशिप क्रिकेट में पहली बार ट्रायल के तौर पर गुलाबी रंग की गेंद का उपयोग किया जाएगा। ईसीबी ने केंट और ग्लोमोर्गन को स़त्र के अपने अंतिम मैच में इस तरह की गेंद के उपयोग के लिए कहा है।

यह मैच इसलिए चुना गया है क्योंकि इनमें से कोई भी टीम डिवीजन दो में आगे बढ़ने की दौड़ में नहीं है। दोनों टीमों ने यह प्रस्ताव मान लिया है। यह मैच 12 सितंबर को कैंटबरी में खेला जाएगा। यह दिन रात्रि मैच होगा लेकिन खिलाड़ी सफेद कपड़े पहनकर खेलेंगे।

टेस्ट मैचों के दूधिया रोशनी में खेले जाने की संभावना पता करने का यह ताजा प्रयास है। इससे पहले भी इसके लिए कई तरह के ट्रायल्स किए गए हैं। इनमें एमसीसी बनाम काउंटी चैंपियन टीम के बीच पिछले दो साल से अबुधाबी में आयोजित किया जा रहा वाषिर्क मैच भी शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें