कीस्वेटर, डर्नबैक को इन्क्रिमेंटल कॉन्ट्रेक्ट

गुरुवार, 8 सितम्बर 2011 (01:11 IST)
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज क्रेग कीसवेटर और नवोदित तेज तेज गेंदबाज जेड डर्नबैक को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इन्क्रिमेंटल कॉन्ट्रेक्ट देने की घोषणा की है।

ईसीबी ने कहा कि इन दोनोंखिलाड़ियों ने इन्क्रिमेंटल कान्ट्रेक्ट पाने के लिए जरूरी ट्‍वेंटी-20 और वनडे मैच खेल लिए हैं, इसलिए अब इन्हें ये कॉन्ट्रेक्ट दिए जाएंगे।

इंग्लैंड की अनुबंध प्रणाली के मुताबिक हर खिलाड़ी को एक टेस्ट मैच के लिए पांच, वनडे मैच के लिए दो और ट्‍वेंटी-20 के लिए एक अंक दिए जाते हैं और एक वर्ष के अंदर अगर अगर कोई खिलाडी 20 अंक अर्जित कर ले तो वह स्वत इन्क्रिमेंटल कॉन्ट्रेक्ट का हकदार हो जाता है।

ईसीबी के राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्योफ मिलर ने एक बयान में कहा इन्क्रिमेंटल कॉन्ट्रेक्ट मिलने पता चलता है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने देश की क्रिकेट में क्या योगदान किया है। हम उन्हें बधाई देते हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें