जावेद मियांदाद को कारण बताओ नोटिस

शुक्रवार, 9 सितम्बर 2011 (08:30 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद को बोर्ड की नीतियों की आलोचना करने के ‍लिए कारण बताओ नोटिस भेजा।
मियांदाद ने पीसीबी के काम करने के तरीके की आलोचना की थी और दावा किया था कि अधिकारियों द्वारा लिए गए 90 प्रतिशत फैसले गलत थे।

पीसीबी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्होंने मियांदाद को कारण बताओ नोटिस भेजा है। अधिकारी ने कहा कि पीसीबी अपने कर्मचारियों और अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए नियमों और दिशानिर्देशों के प्रति बिलकुल स्पष्ट है।

जावेद मियांदाद भी एक कर्मचारी हैं और उन्हें भी इन नियमों का पालन करना होगा। मियांदाद 2008 से बोर्ड में निदेशक क्रिकेट मामलों से जुड़े हुए हैं और उन्हें इसके लिए अच्छा खासा वेतन दिया जाता है। उन्होंने एक साक्षात्कार में बोर्ड की आलोचना की।

अधिकारी ने कहा कि हमने मियांदाद से उनके बयान के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि यह बयान उनके अनुबंध का उल्लघंन है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें