द्रविड़ ने की ब्रैडमैन की बराबरी

मंगलवार, 23 अगस्त 2011 (01:43 IST)
भारतीय क्रिकेट की दीवार राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड की जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रैडमैन के दो बार एक सिरीज में तीन शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

द्रविड़ ने चौथे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन कल अपना 35वां टेस्ट शतक बनाया था, जो इस सिरीज का उनका तीसरा शतक भी था। यह दूसरा मौका है जब द्रविड़ ने इंग्लैंड में एक सिरीज में तीन शतक बनाए हैं। द्रविड़ ने मौजूदा सिरीज में 76.83 के औसत से कुल 461 रन बनाए।

इंग्लैंड में विदेशी बल्लेबाजों में केवल ब्रैडमैन ही अन्य एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दो बार सिरीज में तीन या उससे ज्यादा शतक बनाए हैं। द्रविड़ का इंग्लैंड की जमीन पर यह छठा शतक है। इंग्लैंड में विदेशी बल्लेबाजों में सर्वाधिक शतक बनाने में द्रविड़ अब ब्रैडमैन (11 शतक) और स्टीव वॉ (7 शतक) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

द्रविड़ ने लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में नाबाद 103 रन, ट्रेंटब्रिज में दूसरे टेस्ट में 117 रन और ओवल में चौथे टेस्ट में नाबाद 146 रन बनाए। इससे पहले द्रविड़ ने 2002 के इंग्लैंड दौरे में ट्रेंटब्रिज में 115, लीड्स में 148 और ओवल में 217 रन बनाए थे।

चौथे टेस्ट के दौरान द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 30 हजार गेंदें खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें