मलिक को पीसीबी से मिल सकता है अनुबंध

शुक्रवार, 26 अगस्त 2011 (15:19 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की इंटीग्रिटी कमेटी की ओर से हाल में क्लीन चिट दिए जाने के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक को केंद्रीय अनुबंध मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है।

'द डेली टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार मलिक को हरी झंडी मिलने और राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने के बाद अब उन्हें जल्द से जल्द केंद्रीय अनुबंध दिए जाने की मांग उठने लगी है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में कोई भी फैसला पीसीबी के अध्यक्ष एजाज बट्ट ही करेंगे।

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा बोर्ड के अध्यक्ष मलिक के केंद्रीय अनुबंध को लेकर निर्णय लेंगे और वहीं यह फैसला करेंगे कि उन्हें किस वर्ग में रखा जाएगा। लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वह टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं।

वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के कारण मलिक लगभग एक वर्ष से टीम से बाहर थे लेकिन पीसीबी ने गत शुक्रवार को उन्हें निर्दोष करार दे दिया जिसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में जगह दी गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें