रणनीति से मिली सफलता-पीटरसन

शनिवार, 20 अगस्त 2011 (13:36 IST)
इंग्लैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज केविन पीटरसन ने खुलासा किया कि भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सिरीज में उनकी टीम को बल्लेबाजी में इसलिए सफलता मिली क्योंकि वे नई गेंद का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की रणनीति अपना रहे हैं।

PTI
PTI
भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाकर 457 रन का स्कोर खड़ा कर लिया था जिसमें पीटरसन ने 175 रन बनाए।

पीटरसन ने कहा, ‘‘हमारी टीम की रणनीति अधिक से अधिक नई गेंद के इस्तेमाल करने की है। हम विपक्षी गेंदबाजों के तीसरे, चौथे और पांचवें स्पैल तक रन बटोरते हैं क्योंकि इससे हमें मालूम हो जाता है कि हमें बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिल जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक दिन में 400 रन का स्कोर बनाना बढ़िया है और इस वक्त हमारी टीम लगातार ऐसा कर रही है।’’ पिछले तीन टेस्ट मैचों में भी इंग्लैंड ने कम से कम 450 रन का स्कोर बनाया है। पीटरसन ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि जितनी ज्यादा देर तक हम बल्लेबाजी करेंगे, उतने ही ज्यादा रन जोड़ लेंगे।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें