कैनबरा:पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद पूरा क्रिकेट जगत शोकग्रस्त है।ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और दो बार के विश्व-कप विजेता साइमंड्स की उम्र 46 वर्ष थी।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऐडम गिलक्रिस्ट ने कहा, “अपने सबसे वफ़ादार, खुशमिज़ाज और प्रिय दोस्त के बारे में सोचो जो आपके लिये कुछ भी कर सकता है। वह रॉय (एंड्रयू) था।”
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेह्मैन ने कहा, “वहां अपना ध्यान रखना दोस्त। निधन की खबर सुनकर बेहद उदास हूं। उससे बेहद प्यार करता था और इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उसके परिवार के साथ हैं।”
साइमंड्स 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के दो बार सदस्य रहे थे। इसके साथ ही वह मध्य 2000 में टेस्ट टीम के अहम सदस्य भी रहे थे। साइमंड्स की मृत्यु 2022 में अब तक तीसरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मृत्यु है। इससे पहले मार्च महीनें में रॉडनी मार्श और शेन वॉर्न की मृत्यु हो गई थी। (वार्ता)