ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद पहले लक्ष्य हासिल करके ODI सीरीज जीती, मैक्सवेल और कैरी के तूफानी शतक

Webdunia
गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (03:11 IST)
मैनचेस्टर। ग्लेन मैक्सवेल (108) और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (106) रन की विस्फोटक शतकीय पारी और दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए हुई 212 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुधवार को तीसरे वनडे मुकाबले में 3 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने तब जीत हासिल की, जब मैच की 2 गेंद फेंकी जानी बाकी थी।
 
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (112) के शानदार शतक और सैम बिलिंग्स (57) तथा क्रिस वोक्स (नाबाद 53) के अर्धशतकों से निर्णायक मुकाबले में 50 ओवर में 7 विकेट पर 302 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल के 90 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 108 रन और कैरी के 114 गेंदों में 7 चौकों औऱ 2 छक्के के सहारे 106 रन की विस्फोटक शतकीय पारी की बदौलत 49.4 ओवर में 7 विकेट पर 305 रन बनाकर मेजबान इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया। मैक्सवेल को उनकी विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के हाथों तीन मैचों की टी-20 सीरीज में मिली 1-2 की हार का बदला भी ले लिया। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर बराबरी की थी। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली।
 
इंग्लैंड की ओर से बेयरस्टो ने 126 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 112 रनों की शतकीय पारी खेली। बेयरस्टो के करियर का यह सातवां शतक था। बिलिंग्स ने 58 गेंदों पर 57 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि वोक्स ने 39 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख