India vs Australia Perth Test : जॉश हेजलवुड (चार विकेट) सहित अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच में भारतीय पारी को 150 के स्कोर पर समेट दिया है।
भोजनकाल के बाद ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल संभल कर खेलते हुए स्कोर में अभी 12 रन जोडे थे कि मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल (10) को Marnus Labuschagne के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवां झटका दिया। इसके बाद 32वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर (चार) को भी मिचेल मार्श ने अपना शिकार बना लिया।
एक समय भारत ने 73 रन पर अपने छह विकेट गवां दिये थे। ऐसे संकट के समय बल्लेबाजी करने आये नीतीश कुमार रेड्डी ने ऋषभ पंत के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया।
पडिक्कल ने 24 गेंदे खेली और वे अपना खाता भी नहीं खोल सके। विराट कोहली (पांच) भी जॉश हेजलवुड का शिकार बने। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। दिन के पहले सत्र का खेल समाप्त होने के समय भारत ने 25 ओवर में 51 रन पर अपने चार शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गवां कर संकट में थी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेजलवुड ने चार विकेट लिए। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श को दो-दो विकेट मिले।(एजेंसी)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले टेस्ट मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
भारत पहली पारी...
बल्लेबाज.....................................................................रन
यशस्वी जायसवाल कैच मैकस्वीनी बोल्ड स्टार्क....................00
के एल राहुल कैच कैरी बोल्ड स्टार्क...................................26
देवदत्त पड़िक्कल कैच कैरी बोल्ड हेजलवुड.........................00
विराट कोहली कैच ख्वाजा बोल्ड हेजलवुड...........................05
ऋषभ पंत कैच स्मिथ बोल्ड कमिंस....................................37
ध्रुव जुरेल कैच मार्नस बोल्ड एम मार्श.................................11
वॉशिंगटन सुंदर कैच कैरी बोल्ड एम मार्श............................04
नीतीश कुमार रेड्डी कैच ख्वाजा बोल्ड कमिंस.........................41
हर्षित राणा कैच मार्नस बोल्ड हेजलवुड...............................07
जसप्रीत बुमराह कैच कैरी बोल्ड हेजलवुड............................08
मोहम्मद सिराज नाबाद....................................................00
अतिरिक्त ...........................................11 रन