बाबर आजम हाथ में फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर

Webdunia
शनिवार, 26 मई 2018 (17:44 IST)
लंदन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम यहां चल रहे पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान बाएं हाथ में फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए।
 
 
आजम शुक्रवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तभी बेन स्टोक्स की बाउंसर उनकी बाएं हाथ में लगी जिसके बाद वे दर्द से कराहते हुए बल्लेबाजी छोड़कर पैवेलियन चले गए। चोटिल होने से पहले 23 साल के इस बल्लेबाज ने पहली पारी में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 68 रन बनाए।
 
दिन (दूसरे) का खेल समाप्त होने के बाद उनके हाथ का स्कैन हुआ जिसमें एक हड्डी टूटी हुई दिखी। वे 4 से 6 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। पाकिस्तान के फिजियोथैरेपिस्ट क्लिफे डेकोन ने कहा कि दिन का खेल खत्म होने के बाद हमने एहतियाती तौर पर एक्स-रे करने का फैसला किया जिसमें कलाई के ठीक ऊपर की हड्डी टूटी हुई दिखी। इसी वजह से वे बल्ला नहीं पकड़ पा रहे थे। उनकी पारी के बूते पाकिस्तान ने 363 रन बना इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 179 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख