King Bobsy की 6 सालों में सबसे खराब टेस्ट सीरीज, 1 भी अर्धशतक नहीं

WD Sports Desk
शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (13:15 IST)
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बाबर आजम ने सिर्फ 6 पारियों में 130 रन बनाए
एक भी बार वह 50 पार नहीं पहुंचे
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर बॉक्सिंग डे पर आया जो 41 रन रहा


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Babar Azam बाबर आजम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी बुरे सपने जैसा गया। वह भले ही टेस्ट रैंकिंग में नंबर 6 पर पदस्थ हो लेकिन पूरे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्होंने सिर्फ 6 पारियों में 126 रन बनाए हैं। इनमें से एक भी बार वह 50 पार नहीं पहुंचे।

उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर बॉक्सिंग डे पर आया जो 41 रन रहा। इसके अलावा किसी भी पारी में वह रंग में नहीं दिखे। लगातार वह अंदर आने वाली गेंद पर या तो अपनी गिल्लियां गंवाते रहे या फिर पगबाधा होते रहे।

तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक 26 ओवर में सात विकेट पर 68 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान छह रन और आमिर जमाल शून्य पर नाबाद हैं। पाकिस्तान के पास 82 रन की बढ़त है।ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिये। वहीं मिचेल स्टार्क, नेथन लायन और ट्रैविस हेड ने एक -एक बल्लेबाज को आउट किया।

ALSO READ: पाकिस्तान के Aamer Jamal ने ऑस्ट्रेलिया में किया कमाल, Fans बोले All Rounder हो तो ऐसा

तीसरे दिन पहली पारी में कल के दो विकेट पर 116 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 299 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में बनाये 313 रन के आधार पर उसे 14 रन की बढ़त मिली थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख