अगले हफ्ते बाबर के हाथों कोहली खो देंगे अपनी ICC नंबर 1 वनडे रैंक

Webdunia
गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (19:54 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम में जमीन आसमान का अंतर है। टीम रैंकिंग्स में खासकर टेस्ट और वनडे में भारत की टीम पाकिस्तान से कहीं आगे हैं लेकिन टी-20 में भारत और पाकिस्तान के बीच फासला थोड़ा कम है। 
 
भारत की टीम टी-20 क्रिकेट में दूसरे रैंक पर है और पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर यह जानते हुए भी कि इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में कितना अंतर है अंतरराष्ट्रीय टी-20 में दोनों ही टीमों के बीच सिर्फ दो पायदान का ही अंतर है।
 
बहरहाल पाकिस्तान का एक ही बल्लेबाज हर फॉर्मेट में अपने देश के लिए रैंकिंग्स में नजर आता है उसका नाम है बाबर आजम। पाक फैंस बाबर आजम और विराट कोहली के बीच तुलना लगातार करते रहते हैं। 
 
आशचर्यजनक रूप से बाबर आजम कई समय से टी-20 क्रिकेट की रैंकिंग में विराट कोहली से पहले 4 और अब सिर्फ 2 पायदान आगे हैं।
<

A sizzling 52-ball 92* in the first T20I against Bangladesh has helped Devon Conway continue his rise up the rankings!

He's now No.4 in the @MRFWorldwide ICC Rankings for Men's T20I batting!  pic.twitter.com/G66FWmuFX0

— ICC (@ICC) March 31, 2021 >
टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम विराट कोहली से बस एक पायदान पीछे हैं लेकिन दोनों के बीच कुल 54 अंको का अंतर है , जिसे पाटना बाबर के लिए मुमकिन ना हो। लेकिन हैरत की बात यह है कि अब वनडे में भी न केवल वह कोहली से मात्र एक पायदान कम हैं लेकिन सिर्फ 5 अंक भी कम है। 
 
दक्षिण अफ्रीका से हुए तीसरे वनडे के बाद सोशल मीडिय खासकर ट्विटर पर यह बात ट्रैंड हो गई कि बाबर आजम ने विराट कोहली को वनडे रैंकिंग में पछाड़ दिया है और सालों बाद एक पाकिस्तानी गेंदबाज आईसीसी वनडे रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंच चुका है। 
<

Hard Work Always Pays off.#BabarAzam pic.twitter.com/qxR93cGqCe

— JahanZaib (@JahanZaibb_) April 7, 2021 >
<

King Babar Azam all set to Dethrone kohli pic.twitter.com/hHpnxfV9eB

< — Haroon (@ThisHaroon) April 7, 2021 >
<

Babar Azam in last 5 ODI Innings

<

77*
125
103
31
94

UNREAL! pic.twitter.com/ozxmcPW1XT

— Ahsan.  (@imPakistaniLAD) April 7, 2021 >
<

The Class on his peak Alhmdulillah
ODI No. 1
T20 No. 3
Test No. 6
Congratulations Captain #BabarAzam pic.twitter.com/eRxT45ZhdO

< — Attaullah (@MaAttaullah) April 7, 2021 >
<

BREAKING: Pakistani Skipper #BabarAzam has dethroned #ViratKohli of India to become the world's no. 1 batsman in ODI cricket at this point in time. Babar Azam is the number one #ODI batsman in the world. Since last two years, his average is is 67.00, the highest by any batsman. pic.twitter.com/pbJy0FLMRT

< — Jameel Farooqui (@FarooquiJameel) April 7, 2021 >
हालांकि ना ही आईसीसी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की और ना ही उनकी वेबसाइट पर रैंकिंग बदली गई अभी भी कोहली बाबर से 5 अंक आगे हैं। लेकिन यह महज औपचारिकता है बाबर अगले हफ्ते ही शायद विराट कोहली का नंबर 1 वनडे रैंकिंग का ताज छीन लेंगे जब आईसीसी यह रैंकिंग अपडेट करेगी।
 
भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद दोनों के बीच सिर्फ 20 अंको का अंतर था। विराट कोहली ने इंग्लैंड से हुई सीरीज में 2 अर्धशतक की मदद से 129 रन बनाए थे। वहीं बाबर आजम ने 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे सीरीज में 226 रन बनाए। इस कारण से बाबर कोहली के काफी करीब पहुंच गए हैं। 
 
पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में बाबर के पास कोहली से और आगे जाने का मौका मिलेगा लेकिन कोहली आईपीएल में व्यस्त रहेंगे तो वह शायद अपनी नंबर 1 रैंक इस बार ना बचा पाएं। (वेबदुनिया डेस्क)