विश्वकप के लिए तैयार टीम इंडिया, मंधाना के अर्धशतक की बदौलत इंडीज को अभ्यास मैच में 81 रनों से हराया

Webdunia
मंगलवार, 1 मार्च 2022 (14:07 IST)
रंगोरा:भारत ने विश्व कप से पहले अपने दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज़ को मंगलवार को 81 रनों से हरा दिया। इससे पहले भारत ने रविवार को दक्षिण अफ़्रीका पर एक अन्य अभ्यास मैच में जीत दर्ज की थी। भारत ने अपने दोनों अभ्यास मैचों को जीतने के साथ मुख्य टूर्नामेंट में प्रवेश किया। स्मृति मंधाना (66) और दीप्ति शर्मा (51) के अर्धशतकों से भारत ने 258 रन का स्कोर बनाया और फिर गेंद से संयुक्त योगदान के साथ गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज़ को नौ विकेट पर 177 रन पर रोक दिया।

दूसरी ही गेंद पर शेफ़ाली वर्मा के आउट होने के बाद मंधाना और दीप्ति ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। शेफ़ाली का ख़राब फ़ॉर्म जारी रहा। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें वनडे में भी वह 0 और 9 का स्कोर ही बना पाई थी, लेकिन भारत को मंधाना की फ़ॉर्म से राहत मिलेगी जिन्होंने बुधवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले पहले वनडे से पहले 67 गेंद में 66 रन बनाए। पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शबनम इस्माइल की गेंद मंधाना के सिर में लग गई थी, जिसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था।
Koo App
मिताली राज और यास्तिका भाटिया ने भी वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 30 और 42 रन की अहम पारियां खेली। चेरी एन फ़ेज़र के मंधाना को आउट करने के बाद भारत एक समय मुश्किल में था, जब उन्होंने 53 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए। भारत का स्कोर 27 ओवर में 142 पर से सीधा 37 ओवर में 195 पर 5 हो गया। फ़्रेज़र ने दीप्ति को भी आउट किया और पांच ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए।

करिश्मा रामहैरक और हेली मैथ्यूज़ ने भी दो-दो विकेट बांटे, लेकिन वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ों की मेहनत पर पानी फेर दिया। वेस्टइंडीज़ 53 रनों पर ही अपने चार शीर्ष बल्लेबाज़ों को गंवा चुका था। यहां, पूजा वस्त्रकर ने दो जबकि दीप्ति और मेघना सिंह ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। मैथ्यूज़ और शमैन कैंपबेल ने टीम को थोड़ा संभाला और स्कोर को 122 रन तक ले गई, लेकिन 38वें ओवर में मेघना ने मैथ्यूज़ को 44 रन पर आउट कर दिया।

इसके बाद वेस्टइंडीज़ का ज़रूरी रन रेट लगातार बढ़ता चला गया, 73 गेंद में उन्हें 137 रन की दरकार थी और वस्त्रकर ने वेस्टइंडीज़ की आख़िरी उम्मीद कैंपबेल को 63 रन पर बोल्ड कर दिया। वेस्टइंडीज़ का निचला क्रम ज़्यादा कुछ नहीं कर सका। पूजा ने जहां तीन विकेट लिए, वहीं मेघना, दीप्ति और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।(वार्ता)

संक्षिप्त स्कोर:भारत महिला 258 (स्मृति मंधाना 66, दीप्ति शर्मा 51, फ़्रेज़र 2-24) वेस्टइंडीज़ महिला 177 पर 9 (शेमैन कैंपबेल 63, पूजा वस्त्रकर 3-21, मेघना सिंह 2-30)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख