'भज्जी कभी लड़ने से नहीं कतराए', दादा ने हरभजन के संन्यास के बाद ऐसे दी बधाई

Webdunia
शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (10:46 IST)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी।

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बयान में कहा, “ मैं हरभजन सिंह को उनके शानदार करियर के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन भज्जी हार मानने वाले नहीं हैं। उन्होंने कई बाधाओं को पार किया है और हर बार उठने के लिए कई रुकावटों को पीछे छोड़ा है। जिस चीज ने मुझे उनके बारे में सबसे ज्यादा प्रेरित किया, वह उनकी प्रदर्शन करने की भूख थी। उनकी ताकत उनकी हिम्मत और साहस थी। वह हमेशा बहुत जोशीले थे और उनके अपार आत्मविश्वास का मतलब था कि वह कभी भी लड़ाई से नहीं कतराते थे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम के माहौल को भी हल्का रखा और यह सच में महत्वपूर्ण है। ”

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में कोच राहुल द्रविड़ जो उनके समकालीन क्रिकेटर थे उन्होंने हरभजन सिंह को करियर के लिए बधाई दी और आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दी।

इसके अलावा कप्तान विराट कोहली जो कुछ समय तक हरभजन सिंह के साथ क्रिकेट खेले हैं ने भी भज्जी द्वारा भारतीय क्रिकेट की सेवा करने का धन्यवाद दिया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख