Virat Kohli न अयोध्या में दिखे, टीम से भी लिया अपना नाम वापस, BCCI ने फैन्स से किया यह अनुरोध

WD Sports Desk
मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (13:23 IST)
 
BCCI request Fans to respect Virat Kohli Privacy, IND vs ENG, Ayodhya : भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) को कई क्रिकेटरों सहित 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन वे उनके वहां पहुंचने की या देखे जाने की तस्वीर या खबर अब तक सामने नहीं आई है, सामने आई तो एक खबर जिसमे BCCI ने सूचित किया कि विराट ने 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है।

वजह अभी तक नहीं बताई गई है, कहा गया है कि निजी कारणों की वजह से उन्होंने अपना नाम वापस लिया है।

BCCI ने कहा, “विराट ने इस बारे में कप्तान Rohit Sharma, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है और यह भी कहा है कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना उनकी पहली प्राथमिकता है, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से वह पहले दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

यहां तक कि BCCI ने Media और Fans से अनुरोध किया कि वे विराट कोहली की गोपनीयता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों पर अटकलें लगाने से बचें। उनके सभी फैन्स यही प्रार्थना कर रहें हैं कि वजह गंभीर न हो।  

<

The BCCI requested media and fans to respect Virat Kohli's privacy and refrain from speculating on his personal reasons.

- Take care and come back soon, King Kohli...!!! pic.twitter.com/eKRLXySUlL

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 22, 2024 >
Virat Kohli ने इससे पहले South Africa के खिलाफ ड्रॉ हुई Test Series में खेला था। उन्होंने अफगानिस्तान के साथ T-20 Series में लंबे समय बाद वापसी की थी। BCCI ने अभी तक कोहली की जगह किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन दौड़ में सबसे आगे Cheteshwar Pujara, Rajat Patidar, Abhimayu Easwaran और Sarfaraz Khan शामिल हैं।
 
पुजारा ने आखिरी बार भारत के लिए पिछले वर्ष World Test Championship में खेला था। इस साल की रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की शुरुआत झारखंड के खिलाफ नाबाद दोहरे शतक और अपने अगले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक अर्धशतक लगाया।
 
वहीं पाटीदार और सरफराज दोनों ने इंग्लैंड लायंस (England Lions) के दौरे के खिलाफ India 'A' के लिए खेला और प्रभावित किया। पाटीदार ने उनके खिलाफ दोनों टूर गेम और पहले अनौपचारिक टेस्ट (Unofficial Test) में शतक लगाया, जबकि सरफराज ने दोनों मैचों में अर्धशतक बनाए।
 
अभिमन्यु (Abhimanyu Easwaran) ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट के लिए भारत के रिजर्व ओपनर के रूप में घायल रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह ली थी और वर्तमान में भारत ए की कप्तानी कर रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की श्रृंखला 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरु होगी।


<

 NEWS 

Virat Kohli withdraws from first two Tests against England citing personal reasons.

Details  #TeamIndia | #INDvENGhttps://t.co/q1YfOczwWJ

— BCCI (@BCCI) January 22, 2024 >

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख