लंदन। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स छह अगस्त को बार विवाद मामले में सुनवाई के लिए अदालत में पेश होंगे, जिस कारण से वे भारत के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। स्टोक्स को छह अगस्त को ब्रिस्टल क्राउन कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश होना है।
इंग्लैंड के 26 वर्षीय खिलाड़ी फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं और सोमवार को सुबह भी वीडियो लिंक से अदालत में ट्रायल के लिए पेश हुए। ब्रिस्टल में एक बार के बाहर शराब पीकर मारपीट करने के चलते स्टोक्स के खिलाफ कानूनी मामला चल रहा है। यह ट्रायल करीब एक सप्ताह तक चलेगा।
इंग्लिश खिलाड़ी को गत वर्ष 25 सितंबर की इस घटना के चलते एशेज सीरीज से भी बाहर कर दिया गया था लेकिन इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी इंग्लिश टीम में वापसी हुई है। स्टोक्स के अलावा दो अन्य व्यक्ति रेयान अली और रेयान हेल भी गत माह ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए थे जहां उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था।
एमबार्गो नाइट क्लब के बाहर हुए इस बार विवाद में स्टोक्स ने एक 27 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर बुरी तरह पीटा था, जिसमें उस व्यक्ति की आंख पर गहरी चोट आई थी। इस घटना के दौरान इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी एलेक्स हेल्स भी मौजूद थे। (वार्ता)