टीम इंडिया के इस पूर्व गेंदबाजी कोच ने थामा कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन

Webdunia
शनिवार, 15 जनवरी 2022 (16:18 IST)
कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजी कोच बने हैं। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

केकेआर के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने इस नियुक्ति के बारे में कहा, “ हम भरत अरुण जैसे किसी व्यक्ति को हमारे गेंदबाजी कोच के रूप में टीम में शामिल करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। वह मजबूत सपोर्ट स्टाफ के सदस्य के रूप में केकेआर में अनुभव और विशेषज्ञता का खजाना लाएंगे। हमें नाइट राइडर्स परिवार में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। ”

उल्लेखनीय है कि भरत अरुण इससे पहले 2014 से भारतीय राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच थे और उन्होंने भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने दो टेस्ट और दो वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह तमिलनाडु के लिए एक बहुत ही सफल घरेलू खिलाड़ी थे।

अरुण ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत तमिलनाडु की घरेलू टीम से की थी और फिर बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मुख्य गेंदबाजी कोच बने। इसके बाद उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभाला और उनके नेतृत्व में भारत ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया में अंडर-19 विश्व कप जीता।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख