आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की एक दिन की नीलामी की प्रक्रिया कहां आयोजित की जायेगी उस स्थान को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है। हालांकि भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच इस नीलामी का आयोजन किया जायेगा। पहला मैच पांच से नौ फरवरी के बीच खेला जायेगा जबकि दूसरा मैच 13 से 17 फरवरी के बीच होगा।
आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी को लेेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज बृजेश पटेल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्य समिति विचार विमर्श कर रही है। इस समिति में पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा भी शामिल हैं। भारत में कोरोना महामारी के खतरे के बीच खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया यूएई में आयोजित की जा सकती है।(वार्ता)