कानपुर टेस्ट देखकर खौफ में है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

WD Sports Desk
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (11:43 IST)
Border Gavaskar Series : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) का मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से प्रभावित कानपुर टेस्ट मैच में बेहद आक्रामक रवैये के साथ जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वैसा ही प्रदर्शन दोहरा सकती है।
 
भारत ने शुरुआती तीन दिन में सिर्फ एक सत्र का खेल होने के बावजूद इस टेस्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और आक्रामक गेंदबाजी से जीत दर्ज कर दो मैचों की श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया।
 
हैडिन ने इस अंदाज में टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की।

ALSO READ: एक शतक मेरे लिए, एक शतक मेरे भाई के लिए: सरफराज ने दोहरे शतक पर कहा
हैडिन ने ‘एलआईएसटीएनआर’ पॉडकास्ट पर कहा, ‘‘ उन्होंने मैच जीतने का मौका बनाया। वह बल्लेबाजी करते समय यह ध्यान नहीं रख रहे थे कि उन्हें कितने रन बनाने हैं। उनका ध्यान बांग्लादेश को आउट करने के लिए जरूरी समय पर था।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय टीम ने शानदार क्रिकेट खेला, यह टीम को जीत के लिए समय देने के बारे में था। मैं इस प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा और कोचिंग दल के सदस्यों को बधाई देना चाहूंगा।’’

<

Brad Haddin said "Jadeja is a Class Player, he is as good as anyone, pulled India out of Jail many times. He is the most Athletic fielder in the world - in IPL or in Cricket, opponent team plans their batting strategy according to the fielding position of Jadeja". [LiSTNR Sport] pic.twitter.com/p4PxBFo2G9

— Johns. (@CricCrazyJohns) October 3, 2024 >
बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर आउट करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 का रिकॉर्ड बनाया। भारत ने महज 34.4 ओवर में नौ विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित करने के बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी को सस्ते में समेट कर जीत के लिए 95 रन के लक्ष्य को तीन विकेट गंवा कर हासिल कर लिया।

ALSO READ: विनेश फोगट को लेकर मैरीकॉम का बड़ा बयान, कहा वजन का प्रबंधन करना एथलीट की जिम्मेदारी
हैडिन ने कहा, ‘‘ रोहित इस तरह के खिलाड़ी हैं। उनके लिए जीत पहले है और बाकी चीजें बाद में और भारतीय टीम ने उसी जज्बे के साथ खेला और खुद के लिए टेस्ट मैच जीतने का मौका बनाया। मुझे उनके क्रिकेट का यह तरीका पसंद आया। ’’


 
हैडिन से जब पूछा गया कि क्या भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसा कर सकता है तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं वास्तव में ऐसा मानता हूं। आप अगर इस नतीजे (बांग्लादेश के खिलाफ) पर नजर डालें तो भारत के लिए सबसे खराब नतीजा ड्रॉ होता। भारत को मैच गंवाने का डर नहीं था। रोहित के पास खोने के लिए कुछ नहीं था। यह देखना कितना अच्छा था। यह टेस्ट क्रिकेट जीतने का एक शानदार तरीका है।’’

ALSO READ: बाबर आजम के इस्तीफा देने के बाद तीनों प्रारूप के लिए हो सकता है अलग अलग कप्तान
<

Brad Haddin: "Rohit Sharma thinks win first, everything else second. They could’ve settled for a draw but Rohit pushed for a result – hats off to him ." pic.twitter.com/77mPqihE1a

— Jod Insane (@jod_insane) October 3, 2024 >
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दोनों दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की है।  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख