आईपीएल 11 : चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वापसी करना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद

Webdunia
शनिवार, 21 अप्रैल 2018 (16:34 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर एक बार फिर जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
 
 
पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की तूफानी शतकीय पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के जीत के अभियान को रोका था। मोहाली में खेले गए इस मैच में गेल ने 64 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली थी। इस हार से पहले टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी।
 
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों के 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ 6 अंक हैं और यहां के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को जीत दर्ज करने वाली टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। केन विलियम्सन के नेतृत्व में टीम को गेल द्वारा की गई गेंदबाजों की धुनाई को भूलना होगा और सुपरकिंग्स के खिलाफ एकजुट होना होगा, जो कावेरी जल विवाद के कारण अपने घरेलू मैच पुणे में खेल रही है लेकिन इसका उनके प्रदर्शन पर कोई असर पड़ता नहीं दिखा।
 
आईपीएल में 2 साल के बाद वापसी कर रही सुपरकिंग्स ने भी आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की। उन्होंने पहले 2 मैचों में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की शानदार पारी के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब से हार झेलनी पड़ी थी। पिछले मैच में उन्होंने हरफनमौला शेन वॉटसन की शतकीय पारी (57 गेंदों में 106 रन) के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 64 रन से करारी शिकस्त दी।
 
ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज बल्ले और गेंद से लय में है, जो कि टीम के लिए शीर्ष श्रेणी के हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर अपनी उपयोगिता साबित कर रहा है। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ सबसे अधिक विकेट भी चटकाए हैं लेकिन रविवार को उन्हें आईपीएल की सबसे संतुलित टीमों में से एक की चुनौती से पार पाना होगा।
 
सनराइजर्स हैदराबाद के फ्रंटलाइन के सभी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, बिल्ली स्टानलेक और शाकिबुल हसन फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं। अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान हालांकि संघर्ष कर रहे हैं जिन्होंने 4 मैचों में 3 विकेट लिए हैं। पिछले मैच में गेल ने उनकी गेंद को कई बार सीमा रेखा से बाहर भेजा। इस मैच में उन्होंने 55 रन लुटाकर सिर्फ 1 विकेट लिया। टूर्नामेंट में कौल के 6 विकेट हैं, तो वहीं भुवनेश्वर, स्टानलेक और शाकिब ने 5-5 शिकार किए हैं।
 
सुपरकिंग्स के लिए 6 विकेट लेने वाले वॉटसन सबसे सफल गेंदबाज हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तुलना करें तो गेंदबाजी में सनराइजर्स ज्यादा बेहतर हैं, उन्हें इस आईपीएल की सबसे संतुलित गेंदबाजी इकाई माना जा रहा है।
 
बल्लेबाजी के मामले में सुपरकिंग्स की टीम में ज्यादा गहराई है। उनके पास 7वें नंबर तक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो बड़े शॉट खेल सकते हैं। वॉटसन के अलावा अंबाती रायडु, धोनी, इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स और विंडीज के ड्वेन ब्रावो ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। विलियम्सन और शिखर धवन सनराइजर्स के मुख्य बल्लेबाज हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख