भ्रष्टाचार से निपटने के लिए आईसीसी ने शुरू किया एप

Webdunia
शुक्रवार, 29 जून 2018 (19:55 IST)
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को एक एप शुरू किया, जिससे खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार से निपटने में मदद मिलेगी। ‘आईसीसी इंटेग्रिटी एप’ से खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार एवं डोपिंग विरोधी मुद्दों से निपटने के लिए जरूरी जानकारी मिलेगी।


एप खेल के हर स्तर एवं सभी प्रारूपों में खिलाड़ियों, अधिकारियों और टीमों के सहयोगी स्टाफ की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। एप सुनिश्चत करेगा कि खिलाड़ी खेल को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए और जानकारी के अभाव में अपना करियर प्रभावित होने से रोकने के लिए जरूरी सूचना से लैस हों।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, आईसीसी खेल भावना को सुरक्षित करने को प्रतिबद्ध है और यह एप हमें हमारे उद्देश्य में मदद करने में बड़ी भूमिका निभाएगा। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख