धोनी ने की शूटिंग, विराट ने खेला पोलो

Webdunia
शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (08:33 IST)
कानपुर। एक दिवसीय क्रिकेट श्रखंला का 29 अक्टूबर को तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलने के लिए यहां आई भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने शुक्रवार को आराम को तरजीह दी। दोनो टीमों ने पूर्व निर्धारित अभ्यास सत्र को निरस्त कर पूरा दिन होटल में बिताया।
 
विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के सदस्यों ने होटल में इंडोर गेम्स खेलकर वार्मअप किया वहीं न्यूजीलैंड के खिलाडियों ने स्वीमिंग के जरिये वर्जिश की।
 
पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने शूटिंग के जरिये अपनी एकाग्रता परखी जबकि विराट और अन्य खिलाडियों ने पोलो,बालिंग और टेबल टेनिस खेलकर अपना समय गुजारा।
 
इस दौरान दोनों टीमों ने पूर्व निर्धारित अभ्यास सत्र को निरस्त करने का ऐलान किया था हालांकि शनिवार को न्यूजीलैंड की टीम सुबह नौ बजे से 12 बजे तक ग्रीनपार्क मैदान पर नेट करेगी जबकि भारतीय टीम का अभ्यास सत्र दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच होगा।
 
होटल प्रशासन ने खिलाड़ियों के पसंदीदा व्यजंन बनाए थे। दोपहर के भोजन में भारतीय टीम के मेन्यू में देशी व्यजंनों जैसे मक्का ज्वार की रोटी, पालक के कोफ्ते, गोभी, शिमला मिर्च की सब्जियां और कढ़ी आदि को तरजीह दी गई थी जबकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने नान वेज व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
 
उधर, रविवार को होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य तैयारियों की एक बार फिर समीक्षा की। सुरक्षा बलों ने स्टेडियम को अपने कब्जे में ले लिया है।
 
बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति का स्टेडियम में प्रवेश वर्जित है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच दर्शकों को गहन तलाशी के बाद स्टेडियम में प्रवेश दिया जायेगा। पानी की बोतल और खाने पीने के चीजों को स्टेडियम में ले जाने की सख्त मनाही है।
 
एक दिवसीय श्रखंला के दो मैचों में हर टीम को एक एक जीत मिलने के बाद सीरीज के निर्णायक मुकाबले के रोमांच का लुफ्त उठाने के लिए कानपुर के दर्शक बेताब दिखाई दे रहे हैं। टिकटों की बिक्री पूरे शबाब पर है और ज्यादातर टिकट बिक चुके हैं। टिकटों की कालाबाजारी भी जारी है हालांकि जिला प्रशासन इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख