जोहानिसबर्ग। पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को शुरू हो रही 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी की।
सोमवार को कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने वाले डु प्लेसिस को क्विंटन डिकाक की अगुआई वाली 16 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। डु प्लेसिस और रबाडा दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद हुई वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी को जोहानिसबर्ग में होगा जबकि अगले दो मैच पोर्ट एलिजाबेथ (23 फरवरी) और केपटाउन (26 फरवरी) में खेले जाएंगे।