आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में नाइट के नाबाद शतक से इंग्लैंड की थाईलैंड पर बड़ी जीत

Webdunia
बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (18:21 IST)
कैनबरा। कप्तान हीथर नाइट के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले शतक से इंग्लैंड ने बुधवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में थाईलैंड पर रिकॉर्ड 98 रन से जीत दर्ज की। 
 
नाइट ने 66 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए। वह इस प्रतियोगिता में शतक जड़ने वाली चौथी बल्लेबाज बन गई हैं। उनकी पारी से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 2 विकेट पर 176 रन बनाए जो उसका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर है। 
 
नाइट ने अपनी पारी के दौरान नैट साइवर (नाबाद 59) के साथ तीसरे विकेट के लिए 169 रन की अटूट साझेदारी की जो महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी हैं। 
 
थाईलैंड 20 ओवरों में 7 विकेट पर 78 रन ही बना पाया और इस तरह से इंग्लैंड की 98 रन से जीत टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत में दर्ज हो गई।

इंग्लैंड की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी और एक समय उसका स्कोर 2 विकेट पर 7 रन था। इंग्लैंड की दोनों सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स और डैनी वाइट खाता नहीं खोल पाई। 
 
इसके बाद नाइट और साइवर ने जिम्मा संभाला। नाइट ने अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के लगाए। साइवर ने 52 गेंदें खेली और 8 चौके लगाए। 
 
थाईलैंड की केवल 3 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची जिनमें नाथकन चंथाम ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से अन्य श्रबसोले ने 21 रन देकर 3 और साइवर ने 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख