इंग्लैंड की टीम 2 टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी

Webdunia
बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (19:34 IST)
लंदन। कोरोना वायरस महामारी के कारण 10 महीने पहले श्रीलंका का दौरा बीच छोड़ने वाली इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट मैचों के लिए जनवरी की शुरुआत में वहां जाएगी। 
 
इंग्लैंड के खिलाड़ी दो जनवरी को श्रीलंका पहुंचने के बाद हंबनटोटा में तीन दिनों तक क्वारंटाइन पर रहेंगे। दौरे पर श्रृंखला का पहला टेस्ट गॉल में 14 जनवरी से शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 जनवरी से खेला जाएगा। 
 
दौरे पर जाने वाले दल के सदस्यों का हर दो दिनों के बाद कोरोना वायरस के लिए जांच होगी। दक्षिण अफ्रीका में बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) में हुई चूक के बाद इस दौरे से पहले खिलाड़ियों को मानसिक स्वास्थ्य जांच की पेशकश की जाएगी। 
 
इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा, ‘ये खिलाड़ी काफी समय से बायो-बबल में रह रहे है। उनका मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण हमारे लिए शीर्ष प्राथमिकता है।’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख