दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL को आईपीएल से बेहतर मानते हैं। डुप्लेसी आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं, जबकि पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ जुड़े हैं।
डुप्लेसी का मानना है कि पीएसएल में तेज गेंदबाजी का स्तर बहुत अच्छा है, जबकि आईपीएल में स्पिन गेंदबाजी में काफी विविधता यानी तेज गेंदबाजों के मामले में पीएसएल ज्यादा बेहतर है।