पूर्व क्रिकेटर चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार

WD Sports Desk
गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (10:49 IST)
Non-bailable arrest warrant against Prashant Vaidya : चेक बाउंस मामले में नागपुर पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर प्रशांत वैद्य (Prashant Vaidya) को बुधवार को गिरफ्तार किया।
 
पुलिस ने यह कार्रवाई उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट पर की।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया भारतीय टीम के लिए 90 के दशक में एक वनडे मैच खेलने वाले वैद्य को अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।
 
बजाज नगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक विट्ठलसिंह राजपूत ने कहा, ‘‘उन्होंने कथित तौर पर एक स्थानीय व्यापारी से स्टील खरीदा था और एक चेक जारी किया था जो बाउंस हो गया, जिसके बाद व्यापारी ने नया भुगतान करने की मांग की।’’

<

Non-bailable warrant executed against former India pacer Prashant Vaidya in cheque bouncing case: Reports https://t.co/ELyWWXXu4y #TeamIndia #ICCWC23 #ICCCRICKETWORLDCUP

— Sports Worldwide (@Sportsworld0412) January 31, 2024 >
उन्होंने बताया, ‘‘ क्रिकेटर ने कथित तौर पर भुगतान करने से इनकार कर दिया इसलिए व्यापारी ने अदालत का रुख किया। अदालत की सुनवाई में शामिल न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।’’
 
वैद्य वर्तमान में विदर्भ क्रिकेट संघ की क्रिकेट विकास समिति (Vidarbha Cricket Association) के प्रमुख हैं।
 
अपने छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने वनडे मैचों में चार विकेट लिए।
 
घरेलू सर्किट में, वैद्य ने 56 प्रथम श्रेणी मैचों में 171 विकेट लिए।
 
वैद्य एमआई जूनियर के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भी जुड़े थे। अपने खेल के दिनों में, वैद्य दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे जिन्होंने विदर्भ और बंगाल का प्रतिनिधित्व किया था। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख