जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ इस साल नवंबर में होने वाली पहली टी-20 ग्लोबल लीग में कोच के रूप में नजर आएंगे।
स्मिथ को बेनोनी जाल्मी का कोच बनाया गया है, जो टूर्नामेंट में भाग ले रही 8 टीमों में से एक है। 3 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्मिथ का यह पहला कोचिंग अनुभव होगा।
दक्षिण अफ्रीका के लिए स्मिथ ने 117 टेस्ट, 197 वनडे और 33 टी-20 मैच खेले हैं। (भाषा)