निशानेबाजी में निकिता के नाम चार पदक

Webdunia
बुधवार, 23 अगस्त 2017 (00:39 IST)
इंदौर। 20वीं म.प्र. राज्य तथा 16वीं इंटर स्कूल निशानेबाजी स्पर्धा में मेजबान एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल की निकिता सोमानी ने जूनियर व सीनियर वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण के साथ एक रजत तथा एक कांस्य पदक भी अर्जित किया। स्पोर्ट्‍स
 
आज स्पर्धा के छठें दिन 50 मीटर स्पोर्ट्‍स राइफल प्रोन महिला वर्ग के इंवेट में निकिता ने 538 अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। इस वर्ग का रजत डेली कॉलेज की बांधवी सिंह 514 अंको के साथ जीता। तृतीय स्थान पर एमरल्ड की अनुज्ञा सकलेचा 513 अंको के साथ रही। 
इसके अलावा निकिता ने .177 पीप साइट एयर राइफल जूनियर महिला वर्ग में भी स्वर्ण तथा 50 मीटर स्पोर्ट्‍स राइफल थ्री पोजिशन सीनियर महिला वर्ग में रजत पदक जीता, जबकि इसी वर्ग के जूनियर समुह में कांस्य पदक जितने में सफल रही। 
 
एमरल्ड के प्राचार्य सिद्धार्थ सिंह ने बताया की स्पर्धा का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार दोपहर 1 बजे किया जाएगा। अतिथि के रूप में प्रदेश के खेल मंत्री यशोधराराजे सिंधिया, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदौला,  सचिव दिग्विजय सिंह तथा राइफल एसोसिएशन के डी.के. शुक्ला मौजूद रहेंगे।
 
अन्य वर्गो के अंतिम परिणाम इस प्रकार है:- 
25 मीटर स्पोर्ट्‍स पिस्टल जूनियर महिला वर्ग 
प्रथम- हिमांशी काबरा, एमरल्ड 262 अंक 
द्वितीय- आशी सिकरवार, एमरल्ड 257 अंक
तृतीय- शीतल यादव, एमपीएसए 247 अंक 
 
.22 ओपन साइट राईफल थ्री पोजिशन जूनियर पुरुष वर्ग 
प्रथम- भव्य गायकवाड़, एमरल्ड 350 अंक 
द्वितीय- इशान कानूनगो, एमरल्ड 228 अंक
 
.22 ओपन साइट राइफल प्रोन पोजिशन जूनियर महिला वर्ग 
प्रथम- देवांशी चौहान, डेली कॉलेज  452 अंक 
द्वितीय- एस. सरन, एमरल्ड 370 अंक
तृतीय- गौरवी सिंह, डेली कॉलेज 354 अंक 
 
50 मीटर स्पोर्ट्‍स राइफल थ्री पोजिशन जूनियर महिला वर्ग 
प्रथम- मानसी कातहीत, एमपीएसए 547 अंक 
द्वितीय- पुजा सिगांरे, डीओएसएस 517 अंक
तृतीय- निकिता सोमानी, एमरल्ड 517 अंक
 
सेन्ट्रल फायर पिस्टल पुरुष वर्ग
प्रथम- अभिषेक दास, एमपीएसए 270 अंक 
द्वितीय- अश्विन जोशी, एमपीएसए 269 अंक
तृतीय- आदित्य विश्वकर्मा, एमपीएसए 268 अंक
 
25 मीटर सेन्ट्रल फायर पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग 
प्रथम- राजवीर सिंह, एमरल्ड 257 अंक 
द्वितीय- आदित्य विश्वकर्मा, एमपीएसए 256 अंक
तृतीय- अश्विन जोशी, एमपीएसए 255 अंक
 
50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग 
प्रथम- गुरमान सिंह, एमरल्ड 255 अंक 
द्वितीय- राघव गुप्ता, एमरल्ड 249 अंक
तृतीय- शंशाक नायक, एमरल्ड 245 अंक

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख