टेस्ट मैचों का 'शतक' लगाने उतरेंगे हाशिम अमला

Webdunia
बुधवार, 11 जनवरी 2017 (20:12 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट में उतरने के साथ ही अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से 100वीं बार टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे।
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुरू होगा, जो अमला का 100वां टेस्ट मैच भी है। दाएं हाथ के बल्लेबाज पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन वे एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम के साथ अभी भी बने हुए हैं। अमला दक्षिण अफ्रीका के 8वें खिलाड़ी बनेंगे जिन्होंने 100 टेस्ट खेले हैं। 
 
टीम के सबसे चर्चित खिलाड़ी अमला पूर्व क्रिकेटर जैक्स कैलिस, ग्रीम स्मिथ और एबी डीविलियर्स की तरह ही प्रसिद्ध हैं, हालांकि उनकी मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं है और उन्होंने अपने आखिरी 5 टेस्टों में 195 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका औसम 50 से नीचे पहुंच गया है। लेकिन टेस्ट में 25 शतक और वर्ष 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 311 की शानदार पारी खेलने वाले अमला राष्ट्रीय टीम में अपने अनुभव की बदौलत बने हुए हैं।
 
दक्षिण अफ्रीकी ओपनर स्टीफन कुक ने पत्रकारों से कहा अमला बहुत ही संयम के साथ खेलते हैं। जब स्थिति तनावपूर्ण बन जाती है और कोई खिलाड़ी आक्रामक हो जाता है तो अमला ही हैं, जो संयम बनाकर रखते हैं। उन्होंने टीम के लिए बहुत योगदान दिया है। 33 वर्षीय अमला ने अब तक 99 टेस्टों में 49.45 के औसत से 7,665 रन बनाए हैं। (वार्ता) 
अगला लेख